झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किसानों का साथ देते हुए नया नारा दिया है। इस नारें के साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला है। उन्होंने नारा दिया है कि ‘वो करते थे अन्नदाता का अपमान, हमने दी उनको सही पहचान’। बाबूलाल मरांडी के इस ट्विट से विपक्षी दल कांग्रेस में खलबली मच गई है। उनके ट्विट पर एक-एक कर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया X के सहारे कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंन कांग्रेस राज में किसानों के हाल पर तंज कसते हुए अपनी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि साल 2007 से 2014 (यूपीए सरकार) के दौरान कृषि के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। वहीं, BJP सरकार ने साल 2014 से 2025 तक के लिए कृषि का बजट 5 गुना बढ़ाकर 7.27 लाख करोड़ रुपये रखा है।
बता दें कि बाबूलाल मरांडी इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए है। वह एक के बाद एक मुद्दा उठाकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे है। वह कभी सोरेन सरकार पर किसानों के साथ खोखले वादें करने का आरोप लगा रहे है, तो कभी कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के परेशानियों को नजर अंदाज किए जाने का आरोप लगा रहे।