झारखंड में पिछले साल आयोजित की गई स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT) परीक्षा का रिज़ल्ट इस साल प्रकाशित हुआ। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि बोकारो एक खास सेंटर पर अप्रत्याशित संख्या में अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची में आया है, जिसके कारण रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने सीबीआई से इसकी जांच की मांग की है। वहीं, इस मुद्दे को अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी उठाया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा है कि झारखंड में हर प्रतियोगी परीक्षा संदेह के घेरे में आ रही है। पिछले हफ्ते स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT) का रिज़ल्ट प्रकाशित हुआ लेकिन इसमे भी एक विशेष परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के अप्रत्याशित संख्या में मेधा सूची में नाम आने से हेराफेरी की संभावना नज़र आने लगी है। यदि परीक्षा केंद्र या एजेंसी की कारगुजारी से सीटों को बेचने का प्रयास हुआ है, तो यह अत्यंत गंभीर विषय है।
साथ ही उन्होंने सीएम चंपई सोरेन से अपील करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, छात्रों की शंका के निवारण हेतु अविलंब स्थिति स्पष्ट करें एवं आवश्यकता होने पर इसकी निष्पक्ष जांच भी कराएं। बता दें कि पीएम मोदी के दौरे के बाद से झारखंड में बीजेपी पार्टी पूरी तरह से आक्रामक हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक के बाद एक मुद्दा उटा रहे है और लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे है।