झारखंड में 17 मार्च को JPSC की परीक्षा होने वाली है। लेकिन अभी तक कई छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है। ऐसे में बाहर से आने वाले छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। वह ना तो टिकट कटा पा रहे है और ना ही ठीक से तैयारी कर पा रहे है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने छात्रों की इन परेशानी को उठाते हुए आयोग से जल्द समाधान करने की अपील की है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा कि JPSC हड़बड़ी में गड़बड़ी करने से बचे! JPSC की परीक्षा 17 मार्च को होने वाली है, आनन-फानन में इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में महज 3 दिनों का समय बचा है, लेकिन छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड ही नहीं हो रहा है।
उन्होंने लिखा कि ऐसे में राज्य से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। परीक्षा केंद्रों की जानकारी नहीं होने के कारण हजारों छात्र टिकट नहीं करा पा रहे। छात्रों को तैयारी करने का पर्याप्त समय भी नहीं दिया गया है, जिससे सुस्त कार्यशैली के लिए विख्यात JPSC की जल्दबाजी संदिग्ध प्रतीत होती है।
साथ ही सीएम चंपई सोरेन से अपील करते हुए लिखा कि चंपई जी सुनिश्चत करें कि, परीक्षा बिल्कुल साफ़ सुथरे और पारदर्शी तरीके से हो, अन्यथा झारखंड के मेधावी छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।