झारखंड में शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके लेकर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी सांत्वना प्रकट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावना प्रकट कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की अपील की है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा है कि कल देर रात लोहरदगा में बाराती वाहन और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मृत्यु की सूचना से मर्माहत हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि झारखंड के लोहरदगा में शुक्रवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा जिले के नेशनल हाईवे 143A पर हुआ। जहां बारातियों से भरी बस और हाइवा ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। जिनमें एक 8 महीने का नवजात भी है।
लोहरदगा के कुड़ु टाटी इलाके में बारतियों से भरी बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक ड्राइविंग सीट पर फंसा रहा, उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर रूप से घायल करीब 12 लोगों को इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है।