रांची: हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत पर बीजेपी में जश्न का माहौल है। इस जीत को लेकर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व, मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanLal_Badoli जी और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। हरियाणा की जनता ने विपक्ष के दुष्प्रचार और परिवारवादी राजनीति को नकार कर लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया, उसके लिए जनता जनार्दन का भी आभार व्यक्त करता हूं। @BJP4Haryana के समस्त कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!