रांची: जेएसएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े परिक्षार्थियों के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से ट्वीट कर सरकार और जेएसएससी को सीधी चेतावनी दी है कि परीक्षा में हुए गड़बड़ी को नहीं स्वीकार किया जाएगा इस लिए इस परीक्षा को रद्द करना होगा। इसे लेकर मरांडी ने ट्वीट किया कि JSSC कार्यालय के समक्ष चल रहा छात्र आंदोलन झामुमो-कांग्रेस के कुशासन को समाप्त कर झारखंड में न्याय, उन्नति और प्रगति नया सवेरा लाने वाला है। युवाओं की भुजाएं छात्र विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए फड़फड़ा रहीं हैं।
पूरा देश झामुमो-कांग्रेस के युवा विरोधी चेहरे को देख रहा है। हेमंत सोरेन ने झारखंड के लाखों युवाओं को बेरोजगारी, अपमान और विश्वासघात का जो दंश दिया है, उसने युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए विवश कर दिया है। हेमंत सरकार द्वारा पेपर लीक करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सीट बेचने से त्रस्त होकर झारखंड के लाखों युवा अब सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। युवाओं की ये एकता हेमंत सोरेन के अहंकार को खाक कर देगी। बता दें इस परीक्षा में हुए कदाचार गड़बड़ी आदि मामलों को लेकर छात्र जेएसएससी और सरकार के खिलाफ गोलबंद हो चुके हैं। वहीं जेएसएससी ने भी संबंधित उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है।