रांची: चम्पई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबर के बाद झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा झारखंड के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट के माध्यम से चम्पई सोरेन का पार्टी में स्वागत किया है। बता दें चम्पई आधिकारिक रूप से 30 अगस्त को भाजा के एम समारोह में बीजेपी की सदस्ता स्वीकार करेंगे वहीं उससे पूर्व जेएमएम के सभी पदों से वों अपना इस्तीफा देंगे। अपने ट्वीट में मरांडी ने लिख कि झामुमो में परिवारवाद, तानाशाही, बाहरी लोगों का पूर्णतः नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करने वाले आंदोलनकारी नेताओं का मोहभंग हो चुका है। झारखंड आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं को पार्टी के अंदर उपेक्षित और अपमानित किया जा रहा है।
जल-जंगल-जमीन के मूल सिद्धांतों से विमुख हो चुकी झामुमो अब एक डूबता जहाज है। पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र खत्म होने और दलाल बिचौलियों का वर्चस्व स्थापित होने के कारण शीघ्र ही एक-एक कर सारे आंदोलनकारी नेता और कार्यकर्ता झामुमो छोड़ जाएंगे। चंपई जी, लोबिन जी जैसे सीनियर आंदोलनकारी नेताओं का अपमान से आहत होकर एक-एक कर पार्टी छोड़ जाना यह बताता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब आंदोलनकारियों की पार्टी नहीं बल्कि बाप-बेटे की प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बन कर रह गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोक कल्याणकारी कार्यों और भाजपा की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करने वाले झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री चम्पई सोरेन जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है! इस ट्वीट के बाद सियासी खेमें में हलचल तेज हो गयी है। अपने पोस्ट में लोबिन हेम्ब्रम के नाम लिए जाने के कारण कयास और भी तेज हो गए हैं कि लोबिन भी भाजपा के केसरिया रंग में रंग सकते है। वहीं खबर है कि लोबिन हेम्ब्रम को लेकर झामुमों का रूख भी नरम हुआ है। अपने सीनीयर नेता को पार्टी से निष्कासित करने वाली झामुमों अब सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रण देकर बुला रही है जिसे लेकर हेम्ब्रम भी आश्चर्यचकित हैं।