रांची: झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व नक्सलियों के द्वारा पांच हाईवा को आग के हवाले किए जाने की सनसनीखेज घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीअ कर मामले पर चिंता जतायी है साथ ही उन्होने इस कांड के लिए हेमंत सरकार की असफल कानून व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है। झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से एक दिन पहले उपद्रवियों द्वारा 5 हाइवा में आग लगाना हेमंत सरकार के कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है। ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य जनता की आवाज़ दबाने और विकास के मार्ग में बाधा डालने का प्रयास है। झारखंड के विकास, शांति और सुरक्षित भविष्य के लिए एक निर्णायक बदलाव जरूरी है। प्रदेश की जनता नक्सलियों को संरक्षण देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले उग्रवादियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। बीते कल रात के अंधेरे में JPC यानी झारखंड प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों पांच हाईवा को फूंक डाला। इस दरम्यान उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की और पर्चा फेंक फरार हो गये। उग्रवादियों ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। घटना लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बालूमाथ साइडिंग में कोयला डंप कर ट्रक/हाईवा वापस कोलियरी की ओर लौट रहे थे। इसी दरम्यान लात जंगल में करीब एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादियों ने ट्रकों को रोका। ड्राइवरों को उतारकर दम तक कूटा और फिर गाड़ियों में आग लगा दी। उग्रवादियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए लगभग 15 राउंड गोलियां दागी। उसके बाद पर्चा फेंक कर उग्रवादियों ने कोयला कंपनी को धमकी दी कि बिना संगठन से बात किये काम किया तो अंजाम बुरा होगा। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गये। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम स्पॉट पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि जेपीसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इलाके को सील कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।