जमशेदपुर: बीती देर रात कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद प्रत्याशियों में प्रसन्नता की लहर है। बता दें जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, मैं हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर फिर से आस्था व्यक्त की है। उन्होंने आशा और विश्वास के साथ मुझे इस लोकतंत्र के महापर्व में अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है। एजुकेशन हब के रूप में जमशेदपुर कैसे और विकसित हो, इसका प्रयास करने की आवश्यकता है और उसपर मैं काम करूंगा। वही हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजय नाथ शाह देव ने कहा, हटिया की जनता बदलाव चाहती है। यहां के लोग मुझे अपने परिवार का हिस्सा समझते हैं। हेमंत सोरेन सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ा रही है। मेरे क्षेत्र के लोग उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और INDIA गठबंधन की सरकार चाहते हैं। बता दें ईंडिया अलायंस के तहत 70 सीटें कांग्रेस और जेएमएम ने बांटी थी जिसमें 21 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं 49 बचे हुए सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकि है। सूत्रों से खबर है कि बाकि के 49 सीटों पर जेएमएम चुनाव लड़ेगी। मालूम हो की गठबंधन में बचे 11 सीटों में से सात सीट पर राजद और चार सीट पर माले चुनाव लड़ेगे मगर अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है।