सिमडेगा: आज सिमडेगा में महालेखाकार आईo एo एसo श्रीo बेंजामिन लकड़ा के राजघर बेंजासिन में “बेंजामिन लकड़ा फाउंडेशन” का उद्घाटन रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद एवं खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना के द्वारा किया गया। आज सिमडेगा में स्थित महालेखाकार श्रीo बेंजामिन लकड़ा के राजघर बेंजासिन में ” बेंजामिन फाउंडेशन” एक लघु पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन का शुभकार्य रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना एवं उपायुक्त श्रीo अजय कुमार सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। बेंजामिन फाउंडेशन उनके लिए वरदान साबित होगा जो पढ़ाई करने की चाह रखते है साथ ही आर्थिक रूप से असक्षम युवागण भी लाभान्वित होंगे। फाउंडेशन उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने श्रीo बेंजामिन लकड़ा की सराहना करते हुए कहा कि है – उनके जीवन में महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा के लेखों ने बहुत सकारात्मक प्रभाव डाला है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने लेखों से लगातार प्रयासरत रहे हैं।
उन्होंने अपने जीवन को फलप्रद बनाया साथ ही समाज को भी फलप्रद बनाया है।” लोगों को भी अपने दायरे में विकास और उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीo विक्टर केरकेट्टा को संत जोन विद्यालय की स्थापना के लिए, श्रीo कमलेश मांझी को गोंडवाना छात्रावास के स्थापना के लिए, श्रीo निर्मल बारला को रोजगार प्रदान करने के लिए, श्रीमति विनीता बाड़ा को व्यवसाय में उन्नति के लिए सम्मानित किया गया। महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा के बेंजासिन में इस उद्घाटन समारोह में रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, उपायुक्त श्रीo अजय कुमार सिंह, खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विनय कंडुलना, पुलिस अधिक्षक श्री सौरव जी, रांची येसु धर्मसंघ के प्रोविंशियल फाo अजीत कुमार खेस्स, कोलेबेरा के विधायक श्रीo विकसल कोनगारी, श्रीo जेम्स बाखला, आईo एo एसo श्रीo विनोद जी, श्रीo राइमक्स टोप्पो एवं श्रीo बेंजामिन लकड़ा के करीबी मित्रगण और रिश्तेदार शामिल हुए।