रांची: सड़क दुर्घटना में घायल भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का रिम्स में सफलता पूर्वक इलाज किया गया। गंभीर रूप से जख्मी मंगल मुडा के इलाज और देखभाल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद उपायुक्त खूंटी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुए भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री मंगल मुण्डा की बेहतर इलाज के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा इलाज। चिकित्सकों के परामर्श पर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं मंगल मुंडा के स्वास्थ के पल पल के अपडेट के साथ डीसी ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुए भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री मंगल मुण्डा रिम्स रांची में इलाजरत है, सिविल सर्जन खूँटी द्वारा चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया जा रहा है एवं उनके परिजनों से भी सम्पर्क में है। इसके साथ ही आज चिकित्सको ने अपडेट दिया कि भगवान बिरसा मुंडा के परपोते के सिर में लगी गंभीर चोट का रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग की हमारी टीम द्वारा किया गया सफल ऑपरेशन। ज्ञात हो कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा जी का कल दिनांक25/11/24 को खूंटी के पास एक दुर्घटना के दौरान सिर में काफ़ी गंभीर चोट लगी और उन्हें रिम्स लाया गया इनके ब्रेन में काफ़ी गंभीर चोट लगी थी और ब्रेन के दोनों तरफ़ ब्लड क्लॉट हो चुका था और दुर्घटना के कारण काफ़ी रक्तस्राव भी हो चुका था और इन्हें तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता थी। आज रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग HOD डॉक्टर आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में हमने इसका सफल ऑपरेशन किया यह ऑपरेशन काफ़ी जटिल था, ब्रेन के दोनों तरफ़ ऑपरेशन किया गया और यह तक़रीबन 4 घंटे चला ,ब्रेन से क्लॉट को हटाया गया है हालाँकि स्थिति अभी बहुत नाज़ुक है और इन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। प्रभु से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द ठीक हो जाए।