Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना लाकर राज्य की आधी आबादी को साधने की कोशिश की है। हालांकि पीएम मोदी ने अब हेमंत सोरेन से दो कदम आगे चलकर मंईयां सम्मान योजना से भी बड़ी योजना लाने की घोषणा कर दी है।
दरअसल असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी बात हुई है, उन्होंने झारखंड के लोगों के लिए मोदी सरकार की गारंटी वाली गोगो दीदी योजना को लाने की बात कही है। इस योजना से सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा, इस योजना को झारखंड में BJP की सरकार बनने के बाद शुरू किया जाएगा।’
ऐसे में अब सवाल उठता है कि गोगो दीदी योजना क्या है और ये मंईयां सम्मान योजना से कैसे अलग और बेहतर है। जानकारी के मुताबिक मंईयां सम्मान योजना में 1 हजार रुपये हर महीना दिया जा रहा है, हेमंत सरकार DBT के जरिए 18 से 49 साल की महिलाओं को सीधे खाते में पैसे भेज रही है, वहीं भाजपा अपनी गोगो दीदी योजना में राशी बढ़ाकर देगी। कहा जा रहा है कि 1हजार राज्य सरकार और 1हजार केंद्र सरकार पैसा देगी, जिससे बेटियों और महिलाओं के खाते में दोगुना पैसा पहुंचेगा।
मंईयां सम्मान योजना के मुकाबले गोगो दीदी योजना में उम्र की सीमा भी कम की जा सकती है, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी इस योजना के तहत 15 साल की लड़कियों से लेकर 55 साल की महिलाओ तक को योजना का लैभ दे सकती है। इसके अलावा बीजेपी गोगो दीदी योजना के तहत और भी कई छूट देने की तैयारी में है।