रांची: अपने विवादित बयान से चर्चा में आई मांडर कि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा के घुसपैठ के मुद्दे पर घेरा है. शिल्पी ने कहा कि कि अगर बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं तो यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है, आखिर होम मिनिस्ट्री क्या कर रही है? आगे उन्होंने कहा कि संताल परगना में हुई घटना को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है। इस मामले में जांच के आदेश दे भी दिए गए है। सेना और सिक्योरिटी के होते हुए विदेशी घुसपैठ की बात सामने आती है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है। आगे नेहा ने कहा कि बार बार बीजेपी इस बात को दुहरा रही है कि बंगलादेशी आ रहे है यहाँ कि आदिवासी महिलाओ से शादी कर रहे बच्चे पैदा कर रहे तो ये यहाँ कि आदिवासी महिलाओं का अपमान है. ये क्या छवि गढ़ रहे हैं आदिवासी महिलाओं का? ये क्या बतलाना चाह रहे हैं।
बता दें आज विधानसभा में डेमोग्राफी और घुसपैठ को लेकर बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया और इस हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पाकुड़ की घटना का जिक्र करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते 18 जुलाई को एक आदिवासी परिवार को पीटा गया। इसका वीडियो भी है। अब तक अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में प्रशासन के खिलाफ आदिवासी हॉस्टल के छात्र आंदोलन करने को तैयार हुए। लेकिन प्रशासन ने कॉलेज हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा। उनमें से कई का इलाज चल रहा है तथा कई गंभीर रूप से घायल है। आगे उन्होंने कहा बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण संताल परगना में रोज घटनाएं हो रही हैं। न्यायालय ने भी कहा है कि डेमोग्राफी चेंज हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित कर कार्रवाई करे सरकार। वहीं विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4833.39 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।