रांची : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की और मांग की कि 14/ 15 अक्टूबर 2024 को राज्य में जितने भी ट्रांसफर पोस्टिंग हुए हैं इन सब की सूची मंगाई जाए एवं उसको सार्वजनिक किया जाए और सभी अधिकारी पदाधिकारी जिनका तबादला पदस्थापना हुआ है उनका तबादला रद्द हो और उनको चुनाव कार्य से दूर रखा जाए।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि एक तरफ दिल्ली में चुनाव आयोग झारखंड चुनाव की घोषणा कर रहा था, दूसरी तरफ सरकार तबादले पर तबादले कर रही थी। स्वस्थ, निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराने के लिए इस तबादला को रद्द करना आवश्यक है। ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची भी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दिया है।
Jharkhand Election के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन बस इतने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
बहुत से तबादलों की सूची में अधिसूचना की तारीख 14 अक्टूबर एवं बहुत से में 15 अक्टूबर लिखा हुआ है। जिस प्रकार से तबादले हो रहे हैं उससे सरकार की मंशा स्पष्ट है कि येन केन प्रकरण वह चुनाव जीतना चाहती है। सरकार की इस मंशा को बेनकाब करने के लिए प्रतिनिधि मंडल ने साक्ष्य के साथ चुनाव आयोग में ज्ञापन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर शामिल थे।
………………………………..