पुरे राज्य में लगभग 20 अलग अलग जगहों पर आईटी और ईडी की रेड पड़ी। उनमें से बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास सहित कई ठिकानों पर छापा पड़ा। इस दौरन बेरमो आवास पर आईटी की टीम पहुंची। छापेमारी के लिए आईटी टीम की तरफ से एक टोयोटा इनोवा भी साथ में गयी थी। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी का नंबर जेएच01एल 5626 है। गाड़ी किसी दिनेश महतो के नाम पर है। जो कि सेकेंड ऑनर है। जैसे ही यह गाड़ी बेरमो विधायक के आवास पर लगी तो वहां मौजूद पत्रकारों के बीच यह गाड़ी चर्चा का विषय बन गया। दरअसल बताया जा रहा है कि इस गाड़ी के शीशे पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था। चर्चा होने के बाद आईटी टीम में शामिल कुछ अधिकारियों ने आनन-फानन में स्टीकर निकाला। लेकिन स्टीकर निकालते हुए पत्रकारों ने तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि, इंसाईडर लाइव इस वायरल तस्वीर या वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: मैं सीएम रहा हूं और मुझे पता है यह सब कैसे होता है: बाबूलाल
विधायक के आवास पर कांग्रेस समर्थकों का लगा जमावड़ा
इनकम टैक्स जांच की खबर फैलते ही बेरमो विधायक के आवास पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस समर्थकों का जमावड़ा लग गया, समर्थकों ने भाजपा सरकार और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं पुलिस प्रशासन ने समर्थकों को लगातार समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई असर समर्थकों पर नहीं हो रहा था। वहीं समर्थकों ने आरोप लगाया कि इनकम टैक्स के रेड में भाजपा का स्टीकर लगा हुआ गाड़ी क्यों? इससे साफ जाहिर होता है कि इस रेड के पीछे भाजपा का हाथ है।