बोकारो के नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट स्थित पोखरिया पंचायत में एक हाथी मस्ती के मूड में दिखाई दिया, जहां पहले वो फुटबॉल मैदान में मस्ती करता रहा, इसके बाद लोगों का ध्यान हटा तो वो सीधे वहां पर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला पहुंचकर स्कूल की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया और बच्चों के मिड डे मील का अनाज चट कर गया। हाथी के दीवार तोड़ने की बात सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
पोखरिया के रहने वाले राजकुमार बताते हैं कि ‘नव प्राथमिक विद्यालय की दीवार को हाथी ने तोड़ दिया था, इसके बाद उसने बोरों में रखा मिड डे मिल अनाज खा लिया। 80 किलो, गेंहू का आटा, दाल हाथी सब खा गया। गांव वाले कह रहे थे कि हाथी को भूख लगी थी, वो खाने की तलाश में ही गांव में घुसा होगा, इसलिए गही उसने दीवार तोड़ डाली और खाकर चला गया। अगर वो परेशान करन के मन से गांव में आता तो लोगों को परेशान करा, लेकिन उसने किसी को नहीं छेड़ा खाकर वापस चला गया।’
ग्रामीणों का कहना है कि ‘आए दिन जंगल से हाथी घूमते-घूमते गांव में आ जाते हैं, इससे काफी डर लगता है। फिलहाल जिस तरह से हाथी ने दीवार तोड़कर मिड डे मल का अनाज खाया, इससे लगता है कि हाथी आगे भी यहां पर आ सकता है। वन विभाग के अधिकारी पहले से ही कहते रहे हैं कि हाथी भोजन की तलाश में गांव में आता है।’