बोकारो जिला के कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी गांव के समीप स्थित जंगल में 35 से 40 की संख्या में हाथियों के झुंड दामोदर नदी के किनारे झिरकी के जंगलों में घुस गए हैं। वहीं सुबह शौच के लिए गए व्यक्ति को हाथियों ने कुचल डाला जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। हाथियों को अपनी ओर आते देख एक ग्रामीण भागने के क्रम में गिरने से सर पर चोट लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति झिरकी निवासी अरशद अंसारी बताया गया। वहीं ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।
हाथियों को भगाने का असफल प्रयास
ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस बन अधिकारी के साथ साथ जिले के आला अधिकारीयों को भी इस सम्बन्ध में सुचना दी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने पटाखों से हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन अब तक वन विभाग के कोई भी अधिकारी उक्त स्थल पर नहीं पहुंचे है। हालांकि स्थानीय पुलिस और ग्रामीण अपने स्तर से हाथियों को भगाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Chatra : गरीबों के निवाले पर डाका, डीलर व बिचौलिये गटक गए मुफ्त अनाज
ग्रामीण हाथियों के डर से बिजली के टावर में चढ़े
दूसरी तरफ लोग इतने दहशत में है की अपने को सुरक्षित रखने को लेकर लोग बिजली के टावर में चढ़ गये हैं। ग्रामीण अपनी जान बचाने को लेकर कच्चे घर छोड़कर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा रहे हैं। ग्रामीणों को जान माल के अलावा अपनी मेहनत से सिंचे फसल बर्बाद ना हो ये डर ग्रामीणों को सता रहा है।