बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा आज 9 फरवरी से 22 मार्च तक जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रखंड के सभी दिव्यांग शिविर में पहुंचकर निबंधन के साथ जांच कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। चास प्रखंड में आज इसकी शुरुआत की गई है। जहां एक सौ से अधिक दिव्यांगों ने पहले सुबह रजिस्ट्रेशन कराया। उसके बाद सभी का स्वास्थ्य जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आगे की कागजी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: रांची हिंसा: इरफान अंसारी की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज
दिव्यांगों को सरकारी योजना का मिलेगा लाभ
प्रमाण पत्र बनने के बाद सभी दिव्यांगों को सरकारी योजना का लाभ 1 हफ्ते के अंदर दिए जाने का निर्देश उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिया है चास प्रखंड में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने उपायुक्त कुलदीप चौधरी चास प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सकों और दिव्यांगों से बात की डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि बोकारो जिले से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए डेढ़ महीने तक शिविर सभी प्रखंडों में लगाया जा रहा है। ताकि सभी को शिविर के 2 दिन के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके और सभी को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी एक हफ्ते के अंदर देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।