बोकारो के बीएस सिटी थाना पुलिस ने स्कार्पियो सवार 6 युवकों को पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो युवकों के पास से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले का खुलासा करते हुए ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक जावेद नाम के युवक के साथ बोकारो सदर अस्पताल में मारपीट कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : रेलवे प्रशासन का अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कड़कड़ाती ठंड में लोग हुए बेघर
दो देशी कट्टा और 315 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद
इसी दौरान पुलिस इस सूचना पर पहुंची और स्कॉर्पियो सवार युवकों का पीछा करने लगी। इसी दौरान सेक्टर 2 के आवास में स्कॉर्पियो जा घुसी। जिसके बाद सभी छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पंकज कुमार और करण साहनी के पास से दो देशी कट्टा और 315 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार पांच युवक तांतरी और एक युवक चंद्रपुरा का रहने वाला है। डीएसपी ने बताया कि मारपीट की घटना अंजाम देने के लिए ही हथियार से लैस होकर सभी सदर अस्पताल पहुंचे थे।