बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के आदिवासी बहुल जाराटांड़ में डायरिया के चल रहे प्रकोप से आक्रांत होकर अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है और कई बुरी तरह से बीमार हैं। सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डायरिया का प्रकोप 3 दिनों से जारी है और आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर इस बीमारी के फैलने का कारण ढूंढा और तत्कालिक रूप से क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया।
यह भी पढ़ें: Jamshedpur: एसीबी जांच का आदेश जारी होते ही भाजपा सरयू राय के खिलाफ हमलावर, कंबल ओढ़कर घी पीने का लगाया आरोप
ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवा का किया वितरण
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवा का वितरण किया और पेयजल के स्रोतों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। ग्रामीणों ने बताया कि वे चूएं और कुएं का पानी इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुएं में भी दवा का छिड़काव कराया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही काम कर रही है और लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें डायरिया से बचाने के प्रयत्न में लगे हुए हैं।