गिरिडीह: सीसीएल क्वार्टर में रहनेवाले लखेंद्र सिंह के घर चोरी को लेकर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें इन आरोपियों में वह दुकानदार भी शामिल है जिसने चोरी का माल खरीदा है। गिरीडीह के मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने पांच चोरों को दबोचा है। इन चोरो ने सीसीएल के क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को गिरफ्तार पांचों चोरों के पास से चोरी के सामान जेवर, पूजा के बर्तन समेत कई और सामान बरामद कर लिये गये।
वहीं इन गिरफ्तार चोरों में पचंबा थाना इलाके के ज़ोरबाद गांव निवासी बजरंगी दास और बादल भुइयां के साथ शहर के महादेव तालाब रोड निवासी दीपक ठठेरा, कोलडीहा निवासी दीपू साहू, शहर के बड़ा चौक निवासी प्रदीप स्वर्णकार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ निवासी लखेंद्र सिंह के घर में तीन चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के सामान की चोरी की थी। इन तीनों चोरों ने चोरी के सामान को प्रदीप स्वर्णकार और दीपक ठठेरा की दुकान में बेच दिये थे। वहीं इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और तीनों चोरों और चोरी का सामान खरीदनेवाले को धर दबोचा। इसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।