रांची: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, चंदन कुमार द्वारा आज दिनांक- 16 नवंबर 2024 को संयुक्त रूप से मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में 61-सिल्ली एवं 62-खिजरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का चुनाव संबंधी ब्रीफिंग करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा सभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया गया।
इस ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव,उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री बिवेक सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री अखिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची, श्री प्रदीप भगत उपस्थित थे। जानकारी हो की द्वितीय चरण में 20 नवम्बर 2024 को दो विधानसभा क्षेत्र 61-सिल्ली और 62-खिजरी में चुनाव होना है।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन ने बताया कि इसमें सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पूरी सक्रियता से अपने दायित्यों का निवर्हन करें।उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन ने कहा कि पोल्ड ईवीएम वज्र गृह में जमा हो जाने तक आप सभी का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है, आवंटित वाहन द्वारा ही मतदान केंद्र पर जायें तथा मतदान के पश्चात उसी वाहन से पोल्ड ईवीएम वज्रगृह में जमा करें एवं सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित एआरओ के संपर्क में रहेंगे ताकि पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान समन्वय बना रहे। उन्होंने अन्य आवश्यक जानकारियां भी साझा की।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने भी सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ब्रीफिंग के दौरान सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा मतदान प्रक्रिया से संबंधित सवाल भी पूछे गये जिसके बारे में निर्वाची पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार से बताया गया।
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की आप सभी मतदान बूथों में AMF, रुट चार्ट, अपने मतदान बूथ को देख ले, मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कर ले, उन्होंने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश देते कहा की सारी व्यवस्था पूर्व में ही देख ले, जहाँ AMF नही है वहां अस्थाई व्यवस्था करा ले, सारी तैयारी पहले से करा ले।