घाटशिला: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घाटशिला की जनता को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने हेमंत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। बता दें आज रांची में संकल्प पत्र जारी होने के बाद अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार घाटशिला में बाबूलाल सोरेन के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे। घाटशिला के मंच से शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनहोंने कहा कि पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है, क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर कह दिया कि ‘हम (JMM सरकार) घुसपैठ रोकना नहीं चाहते हैं।’ चंपई सोरेन ने इसी का विरोध किया और JMM छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। आप यहां भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल देंगे। आगे अमित शाह बोले कि झारखंड नाबालिग लड़कियों की तस्करी और महिलाओं के अपहरण के मामलों में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है ।
ये (जेएमएम-कांग्रेस) अफवाह फैला रहे हैं कि UCC लागू होने से आदिवासियों के कानून और संस्कृति समाप्त हो जाएगी। आज मैं यहां कह कर जाता हूं कि झारखंड में UCC लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा। आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा मोदी सरकार करेगी। वहीं महिला अपराघ के बढ़ते मामलों को लेकर अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं की दुर्दशा के नए कीर्तिमान बनाए हैं, झारखंड नाबालिग लड़कियों की तस्करी और महिलाओं के अपहरण के मामलों में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। हेमंत सोरेन सरकार ने नक्सलियों को खुली दी थी, और नक्सली यहां सड़क नहीं बनने देते थे। आदिवासियों के घर में बिजली, पानी नहीं आने देते थे और शौचालय नहीं बनने देते थे। मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त किया है। घुसपैठिए झारखंड में हमारी आदिवासी बहन बेटियों को फुसला कर शादी कर लेते हैं और भेंट में इनकी जमीन हड़प लेते हैं। हम आपसे वादा करते हैं, हम ऐसा कानून लाएंगे कि आदिवासियों की जमीन किसी घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी और जिन्होंने हड़पी है, उन्हें भी वापस देनी पड़ेगी।
अमित शाह ने जनता से कहा कि आपके सामने दो विकल्प है कांग्रेस आरजेडी और जेएमएम को काम है घुसपैठियों को बचाना एक ओर भाजपा है जिनका काम है आदिवासी की रोटी, बेटी और माटी को बचाना। अमित शाह ने कहा कि हम संथाल की संस्कृति का सम्मान करते हैं सभी आदिवासी भाषा को हमने राज्य में स्टेटस देने का काम किया है। हमने घोषणापत्र में कहा है कि कुड़माली और सारी आदिवासी भाषाओं को हम राज्य की शिक्षा में हम दर्जा देंगे। ये जेएमएम सरकार जनजातियों की विरोधी है। मोदी जी 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना झारखंड से लागू किया, मुद्रा योजना झारखंड से लागू की, पीएम जन मन योजना झाऱखंड से लागू की। यहां का युवा बेरोजगार बैठा है। बेरोजगारी का समर्थक हेमंत सोरेन की सरकार है। इन्होंने वादा किया था कि पांच लाख नौकरी देंगे लेकिन पांच लाख नौकरी दी क्या। उल्टा सारे पेपर लीक करवा दिये।
जिसने लीक किया वो जेल में गये हैं क्या। आप चिंता मत करो भाजपा की सरकार बना दो हम पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। हमारा संकल्प है कि धान का एक एक दाना 3100 रुपये क्वींटल भाजपा की सरकार खरीदेगी। वन उपजों को भी एमएसपी सरकार खऱीदने का काम करेगी। पूरे घाटशिला वाले जल आपूर्ति से परेशान है। क्योंकि मोदी जी जो जल जीवन मिशन लाए उसमें भ्रष्टाचार हो गया। मैं आपको वादा करता हूं कि बाबूलाल सोरेन को जिता दो हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम भाजपा करेगी। खदाने जो बंद पड़ी है उसको भी चालू करने का काम भाजपा करेगी। बताते चलें कि आज अमित शाह ने भाजपा का 25 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में झारखंड की रोटी बेटी माटी की रक्षा सम्मान की बाते की गयी है।