रांची: आज हेमंत सरकार के बारहवें मंत्री के रूप में रामदास सोरेन ने शपथ ले ली। वहीं इसे लेकर भाजपा नेत्री व हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि रामदास तो क्या किसी को भी मंत्री बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री सबकुछ अपनी इच्छा के मुताबिक करते हैं। उन्हें चाहिए की पार्टी के सभी विधायकों को मंत्री बना दें। जब जनता के पास जाने का वक्त है, तब वे मंत्री बना रहे हैं।
बता दें आज चम्पई सोरेन के रिक्त मंत्री पद पर रामदास सोरेन को पदस्थापित किया गया है। वहीं इसे लेकर शिबू सोरेन की बड़ी बहू ने उनपर कटाक्ष किया। इसके साथ ही सीता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें कहीं से भी टिकट दे, जनता उन्हें जिता देगी। भाजपा बड़ी पार्टी है, उसका सबकुछ दिल्ली से तय होता है। विस चुनाव में टिकट देने को लेकर पार्टी जो फैसला लेगी, वह मुझे मान्य होगा। सीता ने यह भी कहा कि वह खुद तो चुनाव लड़ना चाहती ही हैं। साथ ही यह भी चाहती हैं की उनकी बेटी भी विधानसभा का चुनाव लड़े। इसके बाद चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के मामले को लेकर सीता ने खुशी जताई है।