धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरसा चौक पर शनिवार को एनएच 2 पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार बिहार के गोपालगंज निवासी राजेश तिवारी (55) उर्फ मुन्ना की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सरिता तिवारी (51) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतक सिने स्टार पंकज त्रिपाठी के बहनोई
जानकारी के अनुसार, राजेश तिवारी पश्चिम बंगाल के चितरंजन में सीएलडब्ल्यूयू में अधिकारी थे। घटना के समय दोनों बंगाल जा रहे थे। कार राजेश तिवारी खुद चला रहे थे।
हादसे में कार के आगे के दोनों चक्के उखड़ गए
लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार के आगे के दोनों चक्के उखड़कर फेंक दिए गए। टक्कर के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दंपती को कार से निकालकर एंबुलेंस से निरसा सीएचसी भेजा गया। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी। सीएचसी से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां राजेश तिवारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सरिता तिवारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से घटना घटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।