रांची: उत्पाद सिपाही दौड़ में हो रही मौत और अभ्यर्थियों की लगातार बिगड़ती तबियत को लेकर झामुमो ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि यह नियमावली रघुवर दास के समय में बनायी गयी है। लेकिन जिस तरह से लगातार मामले आ रहे हैं, वह चिंताजनक है।
इसके बाद सुप्रियो ने कहा कि एक्सपर्ट के अनुसार एस्ट्रॉयड लेने की बात सामने आई है फिर भी इस मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। हालांकि कोविड काल के बाद ऐसा मामला बढ़ता जा रहा हार्ट की समस्या को लेकर ऐसे मामले देखने को मिल रहें है। बता दें उत्पाद विभाग सिपाही भर्ती को लेकर आयोजित दौड़ में करीब 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। वही सैकड़ों की तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया है।