रांची: अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने आज प्रशासनिक अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में रांची के रेडिशन ब्लू होटल में राज्य के सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जोनल आईजी, सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, सभी डीआईजी और सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक हुई। चुनाव को लेकर इस बैठक में आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये। राज्य के पदाधिकारियों से मिले इनपुट, सुझावों, प्रतिवेदनों आदि से अवगत कराते हुए आयोग ने संबंधित विषयों पर ससमय पहल करते हुए आवश्यक समन्वयात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधु, सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर संजय कुमार, अशोक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक, झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित है। इससे पूर्व सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों, एनफोर्समेंट एजेंसियां और राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। वहीं आज टीम ने अधिकारियों के साथ बैइक कर निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर मंत्रणा कर रही है।