लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से सीएम चंपई सोरेन ने भी रविवार को चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा है। उनके विकासशील कार्यों से बीजेपी सरकार के पेट में दर्ज हो रहा था।
दरअसल, लोकसभा चुनाव होने में 100 से भी कम दिन रह गए है। इस बीच सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई है। जिसका एक व्यापक असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बीजेपी के प्रति आक्रामक रूख अपना लिया है। सीएम चंपई सोरेन से लेकर पार्टी के हर एक नेता बीजेपी के खिलाफ एक के बाद एक जुबानी हमला कर रहे है।
इस दौरान रविवार को चंपई सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की। जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पेट दर्द को और बढ़ाना है। हेमंत सोरेन की साजिश के तहत गिरफ्तारी किया गया है। जिसके परिणाम यह है कि अब लोग बीजेपी सरकार से आक्रोशित होकर हमारे साथ तेजी से जुड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा कि हमारे यह संघर्ष जल्द ही जन आंदोलन का रूप लेगा।
वहीं, मौके पर मौजूद झामुमो केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही के विरुद्ध लोग एकजुट हो रहे हैं। झामुमो सबको जोड़कर तानाशाही का प्रतिकार करेगी। हेमंत सोरेन ने झारखंड की अस्मिता की रक्षा की। उन्होंने दल में शामिल हुए युवाओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि इस मिलन समारोह में राज्यसभा सदस्य महुआ माजी भी उपस्थित थीं।
वहीं, मिलन समारोह में मुख्य रूप से आदिवासी सेना के अलविन लकड़ा, विकास तिर्की, अमरनाथ लकड़ा, झापा के अंशु लकड़ा, बचन उरांव, योगेश भगत, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के शशि टुटी, रामकुमार नायक, दीपक लकड़ा, आजसू के लक्ष्मी बैठा, अनिता टोप्पो, महताब अंसारी, अबुतालीब अंसारी, मोहसिन अख्तर, फिरोज अंसारी, मुंतीजीर ख़ान, निशांत कच्छप, पवन तिग्गा, रश्मि टोप्पो, अर्पण इंदवार, नजरूल हक के साथ काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हुए।