रांची: चम्पई सोरेन ने ऐलान कर दिया है कि वो अब झारखंड में घटते आदिवासीयों के आस्तित्व की लड़ाई लड़ेंगे। अपनी नयी पारी में चम्पई बेहद उत्साहित दिख रहें है वहीं उन्होने बीजेपी में अपनी भूमिका भी तय कर बता दिया कि वो झारखंड के आदिवासियों के सेरक्षक के कार्य में लगेंगे उन्होने कहा कि “काफी सोच-विचार के बाद मैं उस पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने जा रहा हूं। वहां से मैं आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करूंगा। उनकी आबादी घट रही है, मैं इस बारे में आवाज उठाऊंगा। मैं कल बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा। इसके बाद मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उन्हें निभाऊंगा।” बता दें अब तक चम्पई सोरेन के मानसिक रूप से अगवा होने की बाते चल रही थी वहीं उन्होने अपने बयान से जता दिया की वो अगवा नही भगवा हो गए है। बताते चलें कि हरे को हराकर पूरी तरह से भगवा रंग में रंगे चम्पई सोरेन ने आज अपने कोल्हान स्थित ऑफिास का रंग भी हरा से भगवा करवा लिया है। बहरहाल देखना ये रहेगा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कोल्हान में चम्पई के हाथ का कमल कितना खिल पाता है।