झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज पाकुड़ दौरे पर रहेगें, इस दौरान जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी चंपाई के साथ रहेंगे। दरअसल चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम पाकुड़ के हिरणपुर अंतर्गत डांगापाड़ा में ग्राम प्रधानों का महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस दौरान चंपाई ग्राम प्रधानों से मिलकर महासम्मेलन कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आदिवासियों के मुद्दे पर बात करेंगे। कहा जा रहा है कि संथाल में आदिवासियों की घटती जनसंख्या, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी रीति-रिवाजों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीधे ग्राम प्रधानों संवाद करेंगे, उनके कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
पाकुड़ दौरे से पहले चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि ‘आज पाकुड़ में, झारखंड का आदिवासी समाज संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई शुरू करेगा। यहां हिरणपुर प्रखंड अंर्तगत डांगापाड़ा फुटबॉल मैदान में मांझी परगना महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें हम लोग समाज के पारंपरिक ग्राम प्रधानों तथा मार्गदर्शकों के साथ इस समस्या का समाधान तलाशेंगे। ‘
चंपाई सोरेन ने कहा कि ‘हमारा प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष किया था, उसी प्रकार एक जन-आंदोलन द्वारा इन घुसपैठियों से आदिवासी समाज, हमारी जमीनों तथा बहन-बेटियों की अस्मत की रक्षा की जाए।’ दरअसल झारखंड में इसी साल विधानसभा का चुनाव ऐसा है, ऐसे में सभी पार्टियां हर कीमत पर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी हुई है।