झारखंड में पूर्व मंत्री सरयू राय ने हेमंत सोरेन सरकार में हुई गलती को उजागर किया है। साथ ही उन्होंने सीएम चंपाई सोरेन को संबोधित करते हुए इस गलती की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।
झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जारी, अब इन अंचलाधिकारियों और पदाधिकारियों का हुआ तबादला
दरअसल, 16 जनवरी 2024 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय सचिव की नियुक्ति की थी। उस वक्त झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार थी। लेकिन इस मामले में पूर्व मंत्री सरयू राय का कहना हे कि स्वास्थ्य मंत्री ने 16.1.2024 को विभागीय सचिव की नियुक्ति कर दी थी जो लागू नहीं हुई। दो दिन पूर्व उन्होंने प्रभारी स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति अपने आदेश से कर दी है जो ग़लत है।
सरयू राय का कहना है कि सरकार के विभागीय सचिव या निदेशक की नियुक्ति का अधिकार केवल मुख्यमंत्री को है, मंत्री को नहीं।