चंदनकियारी: मोदी ने जनता को संदेश दिया कि कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए। इसलिए हमें ये हमेशा याद रखना है – एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।1990 में OBC समाज को आरक्षण मिला। OBC की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस OBC की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर OBC को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।कांग्रेस हमेशा से SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक SC समाज बिखरा रहा, ST समाज बिखरा रहा, OBC समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।
झारखंड के तेज विकास के लिए ‘सबका प्रयास’ यानी सभी की सामूहिक शक्ति लगनी बहुत जरूरी है। इसलिए आप सभी को कांग्रेस-JMM की एक बहुत बड़ी साजिश से सतर्क रहना है। अब झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ का वादा किया है। झारखंड की मेरी माताओं-बहनों को ये मोदी की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ लागू हो जाएगी। इस योजना से हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे। झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, ये मेरी प्राथमिकता है।
हमारी सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके खाते में पैसा पहुंचा है। हमने हरियाणा में खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यहीं करेंगे। यहां JMM-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेज दिया जाएगा। भाजपा-NDA सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं। सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था। हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया। इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।
हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और पूरे के पूरे उन्हें मिलते हैं। ऐसे ही हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिसपर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है, किसी को बीच में से कट करने का मौका ही नहीं मिलता। झारखंड में भी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा।
बताते चले कि पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आज से दस वर्ष पुर्व केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी जिसे मैडम सोनिया जी चलाती थी और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था। तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को दस साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड रूपये थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली केद्र में आप सबने आपके सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया और सेवा कैसी होती है पिछले दस साल में हमने तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक दिया। कांग्रेस की सरकार से चार गुना अधिक पैसा झारखंड को दिया। हमने ये पैसा क्यों दिया क्योंकि हमने झारखंड बनाया है हम ही झारखंड को संवारेंगे।
बीजेपी चाहती है गरीबों को पक्का मकान मिलें शहरों गांवो में पक्के रास्ते बने बिजली मिले पानी मिले इलाज के लिए सुविधा हो शिक्षा हो सिंचाई के लिए पानी मिले बुढ़ापे में दवाई मिले। लेकिन जेएमएम सरकार में पिछले पांच साल मे हुआ क्या आपके हक की ये सुविधए जेएमएम कांग्रेस के लोगों ने लूट ली। आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ो रूपये कमा रहें है। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहें है कि गिनते गिनते मशीने थक जा रही है। ये पैसे आपके हक का है ये पैसे आपकी जेब से लूटे गए है। भाजपा एनडीए की सरकार बनाने का जब आपने निर्णय कर ही लिया है मैं जहां जहां भी गया मैने जन सैलाब देख हवा का रूख साफ है और इसलिए मै वादा करता हू हमारी सरकार बनते ही इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आपके उपर ही खर्चा होगा आपके लिए खर्च होगा आप के बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा।
केंद्र सरकार का पैसा बिना सरकार के दखल के राज्यों के खर्च होता है। पहले तो उसमें से भी कटनी बंटनी चलती थी। आज चंदनकियारी में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरूआत में ही मोदी ने सत्ताधीष पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है छोटानागपुर का ये पठार भी कह रहा है कि रोटी बेटी माटी की ये पुकार झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार। मोदी ने कहा कि बीजेपी एनडीए का यहा एक ही लक्ष्य है हमने झारखंड बनाया है हम ही झारखंड संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड के विकास का काम नहीं करेंगे जो लोग झारखंड राजय के निर्माण के विरोधी रहें हैं