लातेहार: पिछले दिनों हुए लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लतदाग के पास एनएच निर्माण में लगे कंपनी के पास फायरिंग मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया है। बता दें इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस संबंध में एसपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में बताया गया। प्रेस वार्ता में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पिछले दिनों रंगदारी को लेकर चंदवा स्थित लतदाग पन्नलैंड के के पास पीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी परिसर में रंगदारी वसूली के लिए फायरिंग मामले में एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने इस मामले में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी राहुल सिंह के इशारे पर घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह के कुछ साथी पिरो मोड़ के पास अपस्थित यात्री शेड में बैठकर कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह, के इशारे पर जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी मांगने से संबंधित किसी बड़ी संगठित अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। ये लोग पिछले दिनों फोर लेन निर्माण कार्य में लगे कंपनी के लकड़ी टाल के पास चल रहे कार्य पर रंगदारी के लिए गोली चलाये थे परंतु रंगदारी की मांग करने बावजूद इन्हें रंगदारी नहीं मिली है. इसी कारण से लोग पुनः संगठित अपराध की योजना बनाकर उसी जगह बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह संगठन के अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा और इनके निशानदेही पर हथियार बरामद की कि गई है।