चतरा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में जब तक हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी तब तक इस राज्य का भला नहीं होने वाला है। राज्य की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। इस सरकार के शासन में प्रदेश में चारों ओर लूट-खसोट और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। लेकिन अब इस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाएगा। “हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ” आंदोलन भाजपा ने इसी उद्देश्य से शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें: Bokaro: पुलिस ने वाहन पीछा कर 6 युवकों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
मां भद्रकाली मंदिर पूजा करने पहुंची थी राज्य शिक्षा मंत्री
बता दें कि इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंची थी। पूजा के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। हेमंत सरकार में शामिल महागठबंधन और सत्ता दलों के मंत्री और विधायक राज्य का खजाना लूटने में मदमस्त है। इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि के संरक्षण में एक हजार करोड़ से अधिक का मिनरल्स घोटाला होता है। वहीं उनके अधिकारियों के घर से छापेमारी के दौरान करोड़ पकड़े जाते हैं। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य होगा जहां के मुख्यमंत्री अपने नाम पर खनन पट्टा लेते हैं और यहां की खनिज संपदाओं को निजी संपत्ति मानकर अपने परिजनों के बीच उसका खनन पट्टा भी रेवड़ी की तरह बांट रहे हैं।