चतरा में क्राइम ग्राफ पर कंट्रोल को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सख्त हुई। डीसी अबू इमरान और एसपी राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर मंडल कारा में छापेमारी की गई। एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दो सौ जवानों के साथ जेल का बैरक खंगाला। जिसमे खैनी, तम्बाकू, नेलकटर और सुई धागा समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान मिले जि से पुलिस ने जब्त किया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: टुंडी के पूर्व विधायक डॉ. सबा अहमद का निधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख, कही अहम बात
जेल प्रशासन और कैदियों में मचा हड़कंप
पुलिस और प्रशासन के संयुक्त छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया। लगभग दो घंटे तक छापेमारी चली। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम, बीडीओ गणेश रजक और सीओ भागीरथ महतो समेत करीब एक दर्जन दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी छापेमारी अभियान में शामिल थे।