चतरा में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे अपराधकर्मियों के विरुद्ध कुंदा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने लोडेड देशी कट्टा और भराठी बंदुक के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढें: Ranchi: तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराई, चालक और खलासी की मौत
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के मरगड्डा गांव स्थित एकता टोला में दो अपराधी अपने घरों में हथियार छुपाकर बड़ी घटना की अंजाम देने की जुगत में जुटे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही गांव के जितेंद्र गंझू के घर से एक देशी कट्टा और विदेशी गंझू के घर से एक देशी भराठी बंदूक बरामद किया गया। साथ ही मौके से दोनों आरोपियों को भी दबोचा गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने कई आम जानकारी पुलिस को दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।