प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोयलांचल के सैनिक कंपनी के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जूटे संगठन के दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान सिंगल शॉट लोडेड देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Boakro: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय बनाएगी टेक्नोलॉजी सेंटर, बेरोजगारी होगी दूर
हथियार के बल पर डरा-धमकाकर मागते थे रंगदारी
एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना पुलिस की स्पेशल टीम को कामयाबी मिली है। पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव में विक्की गंझू और सुनील गंझू नामक दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। कोयलांचल में कार्यरत कोल व्यवसाईयों, कंपनियों और ठेकेदारों से नक्सली हथियार के बल पर डरा-धमकाकर रंगदारी और लेवी वसूली के फिराक में लगे थे। इन्हीं मामलों में पुलिस पूर्व में भी टीएसपीसी के सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।