रांची: लोक जनशक्ति पार्टी (आर०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज लातेहार के खेल स्टेडियम में जन हुँकार रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखण्ड की वर्तमान सरकार के कारण पूरे देश दुनिया में हमें काफी शर्मिन्दा होना पड़ा है। इन भ्रष्टाचारी सरकार ने प्रदेश को विकास से कोसों दूर रखने का कार्य किया है। खनिज सम्पदा से परिपूर्ण यह राज्य आज भी पलायन और बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कुछ राजनीतिक पार्टियाँ आपलोगों को जात पात, धर्म मजहब के नाम पर बांटने का काम करती है परन्तु लोक जनशक्ति पार्टी धर्म मजहब, जात पात से उपर उठकर बात करती है।
पार्टी के संस्थापक स्व० रामविलास पासवान के द्वारा मंडल कमिशन और दूरसंचार क्षेत्र में किये गये कार्य को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के संस्थापक स्व० रामविलास पासवान के सपनो को पूरा करने का काम चिराग पासवान के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के सांसद एवं झारखण्ड प्रभारी श्री अरुण भारती एवं सह प्रभारी माननीय सांसद राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में अपना सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ पाँचों लोकसभा सीट जीत कर एक इतिहास रचने का काम किया है।
लातेहार के इस विशाल जनसभा के बाद पलामू के लेस्लीगंज स्थित नीलाम्बर पीताम्बरपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व० रामविलास पासवान एवं वीर बाबा चौहरमल की मूर्ति का अनावरण किया। लोजपा एवं भाजपा के इस साझा कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने झारखण्ड प्रदेश को अपना जन्मभूमि बताया। चिराग पासवान ने कहा कि मेरे जन्म के समय झारखण्ड और बिहार एक राज्य था। चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज अपने परिवार के बीच आया हूँ। मेरे पिता आदरणीय स्व० रामविलास पासवान जी की यह कर्मभूमि है। चिराग पासवान ने झारखण्ड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की इस भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री के कारण पुरे देश दुनिया में हमें शर्मसार होना पड़ा।
खनिज सम्पदा से परिपूर्ण होने के बावजूद यहाँ के युवाओं को शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार, आदि बुनयादी सुविधाओं के लिए भी बाहर का रुख करना पड़ता है। युवाओं को एकजुट होने की अपील करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा की 65% से अधिक आबादी युवाओं की है अगर हम सभी जात पात, धर्म मजहब से उठ कर एक ताकत बनते हैं तो राज्य को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता। हमारे नेता की ही देन है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी गरीब कल्याण योजना ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (PMGKAY) के तहत आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है।
कोरोना के समय हमारे नेता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी ने अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करके उन लोगों की चिंता की, जिनके पास दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं था। उनके जाने के चार साल बाद भी यह योजना हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भी चलाई जा रही है। चिराग पासवान ने कहा कि सन 2000 में जब झारखण्ड बना था उस वख्त स्व० रामविलास पासवान ने झारखण्ड को एक विकसित राज्य बनने का सपना देखा था जिसे अब मेरे द्वारा पूरा किया जाएगा। चिराग पासवान ने अपने आराध्य वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल एवं स्व० रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने के लिए पांकी विधायक श्री शशिभूषण मेहता का धन्यवाद किया।
मौके पर पांकी विधायक श्री शशिभूषण मेहता ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चौहरमल एवं स्व० रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने का मुझे सौभाग्य मिला जिसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ। मेहता ने कहा कि मैं स्व० रामविलास पासवान जी के पदचिन्हों पर चल कर ही यहाँ तक पहुँचा हूँ।
आज के इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (आर०) के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिरेन्द्र प्रधान ने कहा कि लातेहार की धरती हमारे अभिभावक स्व० रामविलास पासवान की तपोभूमि है। जहाँ हमारे आदरणीय नेता ने अपनी पूरी जीवन झारखण्ड एवं बिहार के गरीब गुरबा मजदुर, दलित, आदिवासी, किसान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया तथा पुरे क्षेत्र में पैदल चल कर सभी लोगों का दुःख दर्द जाना एवं समझा तथा झारखण्ड के लिए कार्य किये।
हमारे नेता स्व० रामविलास पासवान जी जिनका नारा था कि “हम उस घर में दिया जलाएंगे जहाँ सदियों से अँधेरा है” उन्होंने ने अपने इस नारे को अपने पुरे जीवन में सार्थक भी किया लेकिन कोरोना काल में उन्होंने हम सभी को छोड़ कर देवत्व को प्राप्त हो गये। इनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए हमारे लोक प्रिय नेता आदरणीय चिराग पासवान जी उनके द्वारा किए गए संकल्पों को पूरा करने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने आगे झारखण्ड सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा की वर्तमान सरकार द्वारा कई लोक–लुभावन वादे झारखण्ड की भोली–भाली जनता से किया किन्तु किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।
अंत में उन्होंने जनता से इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया। आज के इस दोनों विशाल जनसभा में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान के अलावा मुख्य रूप से अरुण भारती (सांसद), श्री राजेश वर्मा (सांसद), शशिभूषण मेहता (विधायक), श्री बिरेन्द्र प्रधान (प्रदेश अध्यक्ष, झारखण्ड), श्री संदीद पासवान, मो० बेलाल खान, प्रमोद सिंह, अंजनी पाण्डेय, अभिषेक राय, कृष्णदेव पासवान, अभिषेक राय, धीरेन्द्र कुमार सिन्हा, उमेश तिवारी, कपिल पासवान, राम सिंघासन शर्मा, उमेश पासवान, रामजी पासवान, शिवजी कुमार, लालबहादुर राम, राजा पासवान, जयप्रकाश पासवान, रवि चौबे, केवल पासवान, दिलीप पासवान, अनिल कुमार पासवान, बिक्रमा सिंह, राकेश कुमार सिंह, शशांक शेखर, इत्यादि उपस्थित रहे।