लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि झारखंड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। हमारी अपेक्षा बहुत नहीं है लेकिन बातचीत बहुत सकारात्मक मोड़ पर पहुंच गई है। हमें लगता है कि झारखंड चुनाव की घोषणा एक से दो दिन में हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। हमारे झारखंड के प्रभारी अरुण भारती से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड के बीजेपी के प्रभारी की निरंतर बात हो रही है।
‘हम चाहते हैं कि गठबंधन के साथ चुनाव लड़ें’
सीटों को लेकर चिराग पासवान ने कहा, “हम लोग को बहुत अधिक सीट की मांग नहीं कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि गठबंधन में रहकर एनडीए को मजबूत स्थिति में रखें। हम लोगों ने जम्मू में और हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन झारखंड में हमारी पार्टी ने भी बहुत मेहनत की है। 2019 में मेरे पिता जी थे उस समय गठबंधन में बात नहीं बन पाई थी और अकेले हम चुनाव लड़े थे। 2014 में एनडीए में साथ रहकर एक सीट शिकारीपाड़ा मुझे दी गई थी। 2024 में उसी तरह हम चाहते हैं कि गठबंधन के साथ चुनाव लड़ें।”
BJP के खिलाफ एकजुट होने का समय, केंद्र को नहीं पच रहा हमारा आगे बढ़ना- कांग्रेस
चिराग पासवान ने कहा, “गठबंधन में संभावना बनती है जो मुझे पूरी उम्मीद है कि संभावना बनेगी और मुझे कुछ सीट मिलेगी। बातचीत बराबर चल रही है। ऐसा होता है तो हम लोग गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे। परिस्थिति स्पष्ट होने में थोड़ा समय लगेगा। अभी तो कुछ दिन बचे हुए हैं अधिसूचना आने में, उससे पहले स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”