झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने की अटकलों के बीच कानूनी पक्ष की समीक्षा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन अपने कानूनी व राजनीतिक विकल्पों को पूरी तरह तैयार करना चाहते हैं। इसी की तैयारी के लिए महाधिवक्ता राजीव रंजन को सीएम आवास में बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मीटिंग में सीएम के सचिव विनय चौबे भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी के समन पर सीएम कानूनी पक्ष जानना चाहते हैं। क्योंकि ईडी के 7 समन पर भी सीएम हाजिर नहीं हुए हैं। इसी बीच चर्चा यह है कि 3 जनवरी को विधायक दल की बैठक होगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया है कि यह बैठक तीन जनवरी को 04.30 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में होगी। इस बैठक में गठबंधन दलों के विधायक शामिल होंगे।