Mudma Mela 2024: झारखंड की राजधानी रांची में 18 और 19 अक्टूबर को प्रसिद्ध मुड़मा मेले का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति (मुड़मा) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचा, जहां उन्होंने सीएम को मुख्य अतिथि के रूप में पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि हर साल रांची के मांडर प्रखंड में 2 दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा मेले का आयोजन किया जाता है, इसमें समृद्ध आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजी पाड़हा जतरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को राजकीय परंपरागत ऐतिहासिक पाड़हा जतरा समारोह (मुड़मा मेला) के अवसर पर आयोजित पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया, इस मौके पर ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के मुख्य संयोजक धर्मगुरु बंधन तिग्गा और अध्यक्ष जगराम उरांव मौजूद रहे।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि ‘झारखंड में नियुक्तियों का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है, ऐसा कोई महीना नहीं जब नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित ना हुआ हो। इसी क्रम में आज सोमवार को फिर नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है, अब आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।’