जमीन घोटाले में ईडी के सवालों से बचते फिर रहे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अब सामने आए हैं। 31 घंटों के बाद सामने आए सीएम अब मोरहाबादी जा रहे हैं। वहां वे पूर्व मुख्यमंत्री व अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले तक सीएम सोरेन कहां थे, इसकी आधिकारिक जानकारी किसी को नहीं थी। झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन बुलाया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगाई गई है। साथ ही पूरी राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। एक दिन पहले दिल्ली में सोरेन आवास पर ईडी की टीम पहुंची भी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढ़ें।
विधायकों के साथ की CM हेमंत सोरेन ने मीटिंग
दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद सीएम ने क्या किया इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने सीएम हाउस में अपनी पार्टी जेएमएम के साथ कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ मीटिंग की है। इस बैठक में सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं, जो अभी विधायक नहीं हैं।
भाजपा बोली राष्ट्रपति शासन लगे, JMM का जवाब – हास्यास्पद बातें न करें
सीएम हेमंत सोरेन के गायब होने के दौरान भाजपा सरकार पर हमलावर रही। झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार, 30 जनवरी को एक्स के माध्यम से झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया। तो दूसरी ओर गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। निशिकांत दुबे ने कहा झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने का ये सबसे अच्छा समय है। निशिकांत दूबे ने एक्स पर सीएम की वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि “लापता मुख्यमंत्री/ डरपोक आख़िर रॉची में अवतरित हुए । मैंने कल रात ही सड़क मार्ग से भागने की बात कही थी । मेरी बात सत्य हुई।”
भाजपा के इन हमलों का जवाब जेएमएम ने भी दिया है। जेएमएम नेता मनोज पांडे का कहना है कि “तानाशाहों से लड़ने के लिए हम लोग एक पुख्ता रणनीति से आगे बढ़ रहे हैं। आप लोग इंतजार कीजिए।” मनोज पांडेय ने आगे भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “जब बृजभूषण सिंह, शरण सिंह लापता थे, तब क्या उन पर कोई केस दर्ज किया गया था? चिन्मयानंद गायब थे तो क्या उन पर FIR हुई? भाजपा के नेताओं को हास्यास्पद बातें नहीं करनी चाहिए।”
वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात पर राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है, ”हम सभी एकजुट हैं. सीएम आ रहे हैं. आज बापू की पुण्य तिथि है। बापू के हत्यारे आज भी जिंदा हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। सीएम बहुत आश्वस्त हैं। उनका चेहरा पढ़िए।”