झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मानगो पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये भवन और ओपीडी सेवा का उद्घाटन फिर सोनारी के कन्वेंशन सेंटर और साकची के लाइब्रेरी का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान बालीगुमा में सभा संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ‘BJP गरीबों को झूठा आश्वासन और झूठा राशन ही दे सकती है, इनके पास अमीरों और बड़े कारोबारियों को देने के लिए सब कुछ है, लेकिन गरीबों को देने के लिए कुछ नहीं है।’
हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘जब झारखंड में BJP की डबल इंजन सरकार थी, उस वक्त जनता के लिए कुछ नहीं किया, अब जब हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है, तो भाजपा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को रोकने की कोशिश कर रही है। राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को अब तक दो किस्त की राशि दे चुकी है, जल्द ही तीसरी किस्त की राशि भी उनके खाते में डाल दी जायेगी। राज्य की खनिज संपदा से दूसरे राज्य के लोगों का घर रोशन हो रहा है, लेकिन यहां के लोगों को तन ढकने के लिए कपड़ा भी नसीब नहीं हो रहा है, इसलिए हमने कानून बनाया कि राज्य में जितनी कंपनियां, कल-काररखाने व प्रतिष्ठान हैं, उसमें नौकरी में 75 प्रतिशत स्थानीय को प्राथमिकता मिले।’
CM हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि ‘विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा महिलाओं को 2100 रुपये देने का आश्वासन दे रही है, लेकिन ऐसा कुछ करनेवाली नहीं है क्योंकि पहले भी यह आम लाेगों का खाता खुलवा चुकी है, लेकिन उनके खाते में कुछ नहीं दिया। प्रदेश की जनता को भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह केवल लंबी-लंबी बातें करते हैं, धरातल पर कुछ नहीं करते। केंद्र सरकार की कोयला कंपनियों पास झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया बकाया है, अगर यह पैसा केंद्र सरकार झारखंड को उपलब्ध करा दे तो राज्य सरकार हर महिला के खाते में तीन-तीन लाख रुपये भेजेगी।