झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा नहीं देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बुधवार को सीएम आवास पर हुई विधायकों की बैठक में लिया गया। विधायकों से सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि किसी भी चिंता में पड़ने की जरुरत नहीं है। वे इस्तीफा नहीं देंगे।
रांची में ED की रेड, सीएम हेमंत सोरेन के सलाहकार भी घेरे में
इसके बाद बैठक लगभग 45 मिनट चली। बैठक के बाद निकले विधायकों ने बताया कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है। विधायकों का यह भी कहना है कि सरकार पर कोई संकट भी नहीं है।
हेमंत सोरेन को सर्वमान्य नेता बताते हुए विधायकों ने कहा कि यह बैठक नये साल में एक मुलाकात थी। इसका कोई राजनीतिक प्रयोजन नहीं है। बैठक में नलिन सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, बेबी देवी, समीर मोहंती, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सबिता महतो, दीपक बीरुआ, निरल पूर्ती, जोबा मांझी, सुखराम उरांव, दशरथ गगरई, भूषण तिर्की, बैधनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, अंबा प्रसाद, जयमंगल सिंह, भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह और सत्यानंद भोक्ता समेत 37 विधायक शामिल रहे।