रांची: झारखंड में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सभी दल नतीजों की प्रतीक्षा में हैं। वहीं इसी सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव के बाद भी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने गुरुवार को झामुमो के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है। इसके लिए आप सभी का आभार और जोहार। फिर कहा कि अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज़्बा बरकरार रखना है, भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है। बता दें झारखंड में एनडीए और इंडी गठबंधन में जबरदस्त कांटे की टक्कर है। एक्जिट पोल भी खुल कर कुछ भी बोल नहीं पा रहें कई पोल एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहें तो वहीं कई पोल इंडी गठबंधन के पक्ष में परिणाम बता रहें। बहरहाल आगमी शनिवार 23 नवंबर को फैसला हो जाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बन रही है।