रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से Triple Test Survey Review मीटिंग करते हुए। 20 जनवरी 2025 तक डोर टू डोर सर्वे एवं डेटा इंट्री सुनिश्चित रूप से पूरा कराने के लिए अंचल अधिकारी अरगोड़ा, शहर, बड़गाई, हेहल, नामकुम, नगड़ी एवं बुंडू को निर्देश दिया।
जानकारी हो की नगर निकाय चुनाव को कराने से पूर्व राज्य सरकार द्वारा ट्रिपल टेस्ट कराकर वार्ड वाइज एसटी/एससी/ओबीसी/जेनरल मतदाताओं का जनगणना कराया जा रहा है। इस निमित्त सभी शहरी अंचल अधिकारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत कार्य करके बूथवार मतदाताओं की संख्या को उक्त कैटेगरी में वर्गीकरण करने का कार्य बीएलओ द्वारा सर्वे करके किया जा रहा है।
बीएलओ द्वारा समर्पित रिपोर्ट को अंचलवार समेकित प्रतिवेदन एवं 20 जनवरी 2025 को डीपीआरओ (पंचायती राज) को भेजने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। ताकि नगर निकाय चुनाव कराने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा सकें।