रांची: प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज कॉंग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार जीएसटी के ज़रिए किसानों और जनता की जेब पर डाका डाल रही है और पूँजीपति मित्रों की तिजोरी भरने का काम कर रही है मोदी सरकार का बिकास मॉडल रावण के बिकास मॉडल जैसा है जैसे लंका में कुछ महल सोने के थे जो रावण के चहेते लोगो के थे जबकि आम जनता परेशान थी सिन्हा ने कहा कि पूरा देश जीएसटी के आतंक से परेशान हो रहा हे किसान अपनी फसल को किट पतंगों से बचाने के लिए जिन रसायनों का इस्तेमाल करते हैं उन पर 28 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है किसानो से कॉटन पर अग्रिम टैक्स वसूला जा रहा है जो केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम है एक तरफ़ अपने पूँजीपति मित्रों का 17 लाख करोड़ रुपए का एनपीए माफ़ कर दिया दो लाख करोड़ के कर में छूट दे दी गई और इसके बदले इलक्ट्रोल बांड के रूप में चंदा लिया सिन्हा ने कहा कि इस टैक्स के ज़रिए देश के ग़रीब से पैसा वसूल किया जा रहा है कर सेस लेने की बेबस्था हे इसका मगसद सबका हित करना था लेकिन सरकार सेस लगाकर कमाई करने में लगी है।