रांची: गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की। इस बैठक में आगामी विधानसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर मंतव्य लिया गया एवं विचार विमर्श की गई ।
बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आलाकमन के निर्देशानुसार सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी। इसके साथ ही 9 जिलों में संवाद कार्यक्रम भी किया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर जितने भी आवेदन आ रहे हैं उनकी एक सूची तैयार की जा रही है जिसे आलाकमान के पास भेजा जाएगा उसी के आधार पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी। वहीं गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग पर भी अपनी बात रखी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided