जमशेदपुर: सुबह सुबह घर की ओर लौट रहें कांग्रेस के युवा नेता की अपराधियों ने सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी। अपराध की ये सनसनीखेज वारदात की सूचना जमशेदपुर के कदमा से आ रही है जहां अपराधियों ने आलोक भगत नामक शख्स को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार मामला कदमा थाना क्षेत्र शास्त्री नगर रोड नंबर 1 ब्लॉक नंबर 1 नियर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के नजदीक की बताई जा रही है। जहां सुबह-सुबह लगभग तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने आलोक भगत को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह अपने घर की ओर जा रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर लोगों के सवाल उठ रहें हैं। अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को देख कर लग रहा कि उनके अंदर कानून का कोई भय नहीं है।