झारखंड कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एग्जिट पोल के नतीजे को साफ नाकार दिया हैं। उनका कहना है कि एग्जिट पोल और एग्जैक्ट पोल में काफी अंतर है। साथ की कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कई मीडिया हाउस एक पार्टी विशेष को लाभ पहुँचाने के लिए बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही हैं। इसका वस्तिविक्ता से कोई लेना देना नहीं हैं।
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस का आयोजन किया। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के मतगणना से पहले ही राज्य में आठ से 12 सीट इंडिया ब्लॉक के खाते में जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे दरअसल एक नन बायोलॉजिकल व्यक्ति द्वारा अधिकारियों और भाजपा के हताश कार्यकर्ताओं पर साइकोलॉजिकल प्रभाव डालने का टूल मात्र है।
साथ ही कहा कि जिस तरह के आधारहीन एग्जिट पोल दिखाए गए हैं उससे साफ जाहिर है कि किसी के दवाब में और किसी दल विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए एग्जिट पोल दिखाया गया है। जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और है। उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं द्वारा उन्हीं एग्जिट पोलों को जगह दी गई जिसमें एनडीए को बढ़त थी। बाद में उसे मैनेज करने के लिए और भी कई एग्जिट पोल आए जिसमें किसी को कहीं कम तो किसी को कहीं ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई।